Advertisement

ठाणेे : एटीएम में नकदी डालने वाली कंपनी के दफ्तर से 12 करोड़ रूपये लूटे

महाराष्‍ट्र के ठाणे में एटीएम में नकदी डालने का काम करने वाली कंपनी के दफ्तर को करीब आठ लुटेरों ने कथित तौर लूट लिया और तकरीबन 12 करोड़ रूपये लेकर चंपत हो गए।
ठाणेे : एटीएम में नकदी डालने वाली कंपनी के दफ्तर से 12 करोड़ रूपये लूटे

ठाणे पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेक्टर सुखादा नारकर ने कहा कि शुरूआती सूचना के मुताबिक, घटना सोमवार देर रात तीन बजे हुई है। तीन हाथ नाका के पास स्थित दफ्तर में हथियारों से लैस आरोपी अंदर घुस गए और करीब 12 करोड़ रूपये की नकदी लूट ली। 

उन्होंने कहा कि अज्ञात लुटेरों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार को भी निकाल दिया था। घटना के फौरन बाद ठाणे के पुलिस आयुक्त पी सिंह और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैंं। पुलिस ने कहा कि इस बाबत अबतक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad