Advertisement

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, अनेक घायल

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दस से...
जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, अनेक घायल

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दस से ज्यादा घायल हुए। जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने अनेक वाहनों को टक्कर मार दी।सुबह के समय लोहामंडी रोड पर जैसे ही यह घटना घटी, स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर जुट गए।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। बचाव कार्य में तेजी दिखाई जा रही है। मौके पर कई एंबुलेंस, क्रेन मशीनें और पुलिस-फोर्स तैनात की गई हैं। मलबे तले दबे लोगों को निकालने के लिए राहत-उद्धार दल जवानों के साथ कार्य में जुटे हुए हैं।

एडिशनल कमिश्नर राजीव पचार ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। की है। जानकारी के अनुसार, चौमूं क्षेत्र में तैनात प्रोबेशनल आईपीएस उषा शर्मा ने बताया कि एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

 

हादसे की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल लोगों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad