Advertisement

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक, 23 परविार रहते थे

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह...
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक, 23 परविार रहते थे

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पद्दार तहसील के छग-गांधारी क्षेत्र में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

यादव के मुताबिक, आग के पूरी तरह से बुझने तक 15 मकान जलकर खाक हो गए थे, जिनमें 23 परविार रहते थे।

उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad