घटना में बस के ड्राइवर और क्लीनर की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 5 नवंबर के दोपहर की है।
राज्य के होसकोट क्षेत्र के पास हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय पीड़िता एक प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करती है। गुरुवार दोपहर को काम पर जाने के क्रम में ही वह बस में सवार हुई थी। आरोप है कि उस समय बस में कोई भी दूसरी सवारी नहीं थी जिसका फायदा उठाते हुए बस के ड्राइवर और क्लीनर ने लड़की के साथ जबर्दस्ती की। पीड़ीता अभी होसकोट अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 2012 के दिसंबर में दिल्ली में ठीक इसी तरह से एक लड़की के साथ चलती बस में हैवानियत की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पूरे देश समेत दुनिया भर में भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे। घटना के बाद दिल्ली समेत देश भर में महीला सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे।