तमिलनाडु के मदुरै जिले के पलमेडू में जल्लीकट्टू त्यौहार में सोमवार को एक बैल द्वारा टक्कर मारने के बाद 19 वर्षीय एक दर्शक की मौत हो गई।
डिंडीगुल जिले से जल्लीकट्टू देखने आया एस. कालिमुथु नाम का लड़का अंत में एक अनियंत्रित बैल की चपेट में आ गया। ‘द हिंदू’ के मुताबिक, इस घटना में करीब 25 लोग घायल भी हुए हैं।
रविवार से शुरू हुए इस खेल में पहले दिन ही 79 लोग घायल हुए।
प्रतिबंध के तीन साल के अंतराल के बाद ‘विवादास्पद’ खेल जल्लीकट्टू रविवार को तमिलनाडु में आयोजित किया गया था। परंपरा के अनुसार, इसमें एक बैल को एक बाड़ के भीतर प्रतियोगियों की भीड़ में छोड़ा जाता है और बाकी लोग इसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं।
बता दें कि बहुत से पशु अधिकार कार्यकर्ता इस खेल को जानवरों के प्रति क्रूरता का एक रूप मानते हैं। साथ ही मानव जीवन के लिए हानिकारक होने की वजह से 2015 में इस पर प्रतिबंध भी लगाया गया था।