श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रनबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से संबद्ध था, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान अब भी जारी है और इस संबंध में और ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है।