Advertisement

SSB कैंप पर हमला करने वाले 2 आतंकी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रामबन में एसएसबी जवानों पर हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल...
SSB कैंप पर हमला करने वाले 2 आतंकी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रामबन में एसएसबी जवानों पर हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने एसएसबी जवानों पर हमला करने वाले तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों की पहचान गजनफर और आरिफ के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने जवानों से छीने गए हथियार भी बरामद किए हैं। जवानों पर हमला करने वाला तीसरा हमलावर अभी फरार है।, जिसकी तलाश जारी है।

 



बता दें कि बुधवार को रामबन में एसएसबी जवानों पर हुई गोलीबारी में एक हेड कॉन्सटेबल शहीद हो गया था जबकि एक जवान हमले में घायल हो गया। गोलीबारी के बाद आतंकी दोनों जवानों का हथियार लेकर भी फरार हो गए थे। रामबन में यह हमला उस दौरान हुआ जब रेलवे की एक सुरंग का निर्माण चल रहा है, जिसकी सुरक्षा में तैनात SSB की 14वीं बटालियन के जवान ड्यूटी से कैंप वापस लौट रहे थे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad