Advertisement

20 रुपए की रिश्‍वत नहीं मिलने पर नर्स ने इंजेक्‍शन नहीं लगाया, मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई। एक नर्स ने 20 रुपए नहीं मिलने पर मासूम को इंजेक्‍शन नहीं लगाया। जिसके बाद बच्‍चे की मौत हो गई। तेज बुखार के चलते मां मासूम को सरकारी अस्‍पताल ले गई थी। मौत की वजह रिश्वत न देने पर इंजेक्शन नहीं लगाने की बताई जा रही है।
20 रुपए की रिश्‍वत नहीं मिलने पर नर्स ने इंजेक्‍शन नहीं लगाया, मासूम की मौत

मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स ने इंजेक्शन लगाने के लिए बीस रुपये  मांगे थे और बीस रुपये न दे पाने पर इंजेक्शन नहीं लगाया। इलाज न मिलने के चलते मासूम की मौत हो गई।

मामले में सीएमएस ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया है कि एक बच्चा 10 बजे के आस-पास यहां भर्ती हुआ था। सारी दवाएं दी गई थीं, लेकिन कहा जा रहा है कि पैसे मांगे गए थे, मैंने इस मामले में जांच के लिए बोल दिया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

पीड़ीत के मुताबिक डॉक्टर नहीं मानते हैं। हर कोई पैसा मांगता है। हमारे पास पैसे नहीं थे, इसलिए हम यहां आए थे। पैसे की कमी और लापरवाही से मेरे बच्चे की मौत हुई है। यहां का स्टाफ भी लापरवाह है। इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad