मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दो दिवसीय ‘‘टेलेंट सर्च अभियान’’ का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 2000 नौजवानों ने पार्टी की सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए साक्षात्कार व अन्य माध्यमों से अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के मिश्रा ने आउटलुक को बताया, "पिछले दो दिन में 550 नौजवानों ने पार्टी के सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए साक्षात्कार दिए। इसके अलावा लगभग 1500 युवाओं ने टेलेंट सर्च अभियान में हिस्सा लिया और विशेषज्ञों की टीम के सामने अपना परिचय दिया"।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहल पर पहली बार पार्टी ने प्रवक्ता, वक्ता, सोशल मीडिया, ऐक्टीविस्ट, लेखक आदि विधाओं में प्रचुर बौद्धिक संभावनाओं को तलाशने के लिए दो दिवसीय ‘टेलेंट सर्च अभियान’ का आयोजन किया था।
अभियान में युवकों ने पार्टी से संबद्ध होने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए दिल्ली-गुजरात से आई हुई विशेषज्ञों की टीम से व्यक्तिगत आग्रह भी किया।
पार्टी का कहना है कि यह विशेषज्ञ टीम अतिशीघ्र पारदर्शी ढंग से योग्य प्रतिभागियों का चयन कर विभिन्न स्तरीय सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। तद्नुसार इस नई फौज को पार्टी के हित में अपने-अपने दायित्व सौंपे जाएंगे।
गौरतलब है कि साल 2003 में मतदातओं ने कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार को बेदखल कर दिया था। प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है।