भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच कोरोना वायरस के नए मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक ही स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे स्कूल समेत पूरे आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।
नदिया के कल्याणी में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में संक्रमित बच्चों की पुष्टि की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर अब स्कूल के सभी छात्रो का परिक्षण कराया जा रहा है।
बता दें बुधवार को पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 534 नए मरीज सामाने आए थे, जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 16,28,464 हो गई। वहीं राज्य में आठ मरीजों की संक्रमण के मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,696 हो गई।