Advertisement

24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3,788 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच राजधानी दिल्ली में भी कोविड के मामलों में...
24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3,788 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच राजधानी दिल्ली में भी कोविड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 3,788 मामले दर्ज किए गए हैं और 64 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को 3,947 मामले दर्ज किए गए थे। नए आंकड़ों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हजार हो गई है। इसमें अभी 25,801 एक्टिव मामले हैं। जबकि 41,437 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। वहीं,2,364 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के 4,61,828 मामले

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। covid19india.org के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,61,828 हो गई है। वहीं 14,577 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 1,85,514 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,61,682 लोग ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए थे और 465 मौतें हुईं थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad