Advertisement

उत्तर प्रदेश के शामली में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली में जहरीली कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। मामला शामली के झिंझाना...
उत्तर प्रदेश के शामली में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली में जहरीली कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। मामला शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है। इनमें तीन लोगों की मंगलवार को मौत हुई जबकि बुधवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। पिछले 40 घंटों में 5 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद हड़कंप मच गया है। उधर मामले में तीन अन्य लोगों का हरियाणा के करनाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

शामली के एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वहीं सीएमओ शामली राजकुमार भी चिकित्सकों की टीम के साथ गांव पहुंचे।

शामली के एसएसपी ने बताया, ‘स्थानीय लोगों का कहना था कि इनमें से कुछ लोगों की मौत किसी बीमारी या दूसरी वजह से हुई लेकिन अब ये लोग कह रहे हैं कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।‘

प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। यूपी हरियाणा बॉर्डर पर ये गांव यमुना नदी के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि यहां खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाई जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad