राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केजरीवाल सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शादी समारोहों में लोगों की संख्या कम करने को लेकर केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा था, जिसे अनिल बैजल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब दिल्ली में होने वाले शादी समारोहों में 200 के बजाय सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 नवंबर को बताया था कि शादी समारोहों में लोगों की संख्या को कम करने को लेकर उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा गया है।