कोरोना वायरस की चपेट में आईआईटी मद्रास आ गया है। जिसे देखते हुए की विभागों को बंद कर दिया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 66 छात्र और 5 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
700 और छात्रों की टेस्टिंग की जा रही है। जिसके बाद फैकल्टी और छात्रों को घर से काम करने को कहा गया है। बड़ी तादाद में आईआईटी मद्रास के छात्र और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई विभागों, सेंटर्स, लैब और लाइब्रेरी को बंद कर दिया है।
अपने बयान में कहा गया है कि हॉस्टल में कुल 10 फीसदी रेजीडेंट के साथ काम किया जा रहा है। सभी की टेस्टिंग की जा रही है। हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को पैक किया हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोना वायरस के आतंक को देखते हुए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाया गया है जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि कितने लोग एक साथ सुरक्षित तरीके से काम कर सकते हैं। जो रिसर्च स्कॉलर वापस आना चाहते थे उन्हें आने की इजाज़त दे दी गई।