Advertisement

ठाणे में 82 फीसदी भवन अनधिकृत : आरटीआई से खुलासा

ठाणे में 82 फीसदी भवन अनधिकृत हैं। यह दावा आरटीआई से मिले जवाब में किया गया है। ठाणे के गैर सरकारी संगठन अलर्ट सिटिजन फोरम ने ठाणे नगर निगम :टीएमसी: में 23 मई को आरटीआई दाखिल कर शहर में अनधिकृत भवनों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी थी।
ठाणे में 82 फीसदी भवन अनधिकृत : आरटीआई से खुलासा

सूचना अधिकारी द्वारा मुहैया कराए गए जवाब में टीएमसी ने कल बताया कि ठाणे शहर में एक लाख 67 हजार 106 भवनों में से केवल 18 फीसदी भवन यानी 30 हजार 336 भवन अधिकृत हैं जबकि एक लाख 36 हजार 770 भवन अनधिकृत या अवैध हैं। ये आंकड़े 31 मार्च तक के हैं।

 

टीमएसी ने जवाब में कहा कि इसने 2015-16 में 345.94 करोड़ रूपये की राशि संपत्ति कर के तौर पर एकत्रित की। इसमें से अधिकृत भवनों का योगदान केवल 62 करोड़ रूपये था जबकि 283 . 94 करोड़ रूपये अनधिकृत अवैध भवनों से वसूला गया। पिछले कुछ वर्षों से ठाणे में अनधिकृत भवनों की संख्या बढ़ रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad