गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या जैसा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के त्रिवेणी नगर इलाके में भी सामने आया है।
यहां के ब्राइट लैंड स्कूल में पहली कक्षा के छात्र पर शौचालय में चाकू जैसी किसी धारदार चीज से कथित रूप से हमला किया गया। हमले में छात्र घायल हो गया लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है। घटना के बाद बच्चों के माता-पिता ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Lucknow: Parents gather outside Brightland School in Triveni Nagar to stage a protest against the incident where a class 1 student was injured after allegedly being attacked with a knife inside school premises yesterday. pic.twitter.com/X2BZDwQ1wo
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2018
अधिकारियों ने बताया कि छह वर्षीय रितिक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ घायल छात्र से मिलने पहुंचे।
UP CM Yogi Adityanath met the student of Class 1 of Brightland School who was injured after another student attacked him with a knife inside school premises yesterday in Lucknow. pic.twitter.com/qHJhobLHrR
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2018
लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा, 'उस पर क्लास 6 की एक छात्रा ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया है। हमने बच्चे के शरीर पर पाए गए लड़की के बाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है। उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।' उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया गया है।
He was attacked by a girl student of class 6 with a knife used to chop vegetables. We have sent the hair of the girl, found on the body of the child, for DNA test. She will be presented before Juvenile Justice Board. The Principal has been arrested: Deepak Kumar, SSP Lucknow. pic.twitter.com/ZS89BXFIWI
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2018
बच्चे का नाम रितिक है। रितिक के पिता राजेश ने बताया कि उन्हें स्कूल द्वारा सूचित किया गया कि बेटा घायल है। उस पर किसी लड़की ने चाकू से हमला किया है। राजेश हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
घटना की सूचना मिलने पर अन्य बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन पर मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पिछले साल सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर मृत पाया गया था। उस पर भी किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था।