दिल्ली में चलती बस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की इस छात्रा ने वसंत विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है बस में बैठा एक शख्स उसे देखकर अश्लील हरकत करने लगा।
I was travelling in crowded bus when a man sitting next to me masturbated. I was left stunned but then I made a video of the incident & posted it on social media to make people aware of the incident.People don't even consider something like this a form of sexual harassment:Victim pic.twitter.com/9rKw1lpbZK
— ANI (@ANI) February 12, 2018
छात्रा ने बताया कि वह शख्स उसकी बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। वो गलत तरीके से बार-बार उसके शरीर को छूने की कोशिश करने लगा। जब उसने मुड़कर देखा तो वह अश्लील हरकत कर रहा था।
यह घटना 7 फरवरी को वसंत गांव और आईआईटी गेट के बीच हुई थी। पीड़ित लड़की ने आरोपी का एक वीडियो भी बनाया है।
पीड़ित छात्रा ने कहा कि उस शख्स की हरकत पर उसने शोर मचाया, लेकिन बस में मौजूद सभी यात्री खामोश बने रहे। कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। लड़की ने अपने मोबाइल फोन पर इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वसंत विहार पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 (यौन उत्पीड़न), 354 ए और 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।