जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुबह आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया और गोलीबारी की। इस दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई। हमले के दौरान पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान निधन हो गया। हमले के बाद आतंकी आसपास के जंगलों में फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुतकाबिक, पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शोपियां जिले में आतंकवादियों ने शोपियां पुलिस थाने पर अंधाधुंध गोलीबारी की। सतर्क जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।’’ उन्होंने बताया कि इस घटना में कांस्टेबल साकिब मीर घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी शोपियां में एक आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां जिले के बोनागाम में 4 पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बता दें कि आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर उस समय हमला किया जब वह गाड़ी की मरम्मत करवा रहे थे। आतंकी उनके हथियार भी लूट कर ले गए थे।