Advertisement

इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेष लाने में लगेगा एक हफ्ते का समय

- हरीश मानव पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इराक में ISIS द्वारा मारे गए पंजाब के 24 भारतीय के मृत...
इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेष लाने में लगेगा एक हफ्ते का समय

- हरीश मानव

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इराक में ISIS द्वारा मारे गए पंजाब के 24 भारतीय के मृत अवशेषों को वापिस लाने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह से बात की है। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर पहले केन्द्रीय विदेश मंत्री को पत्र भी लिखा और उनसे फोन पर बात भी की थी। कैप्टन ने बुधवार को यहां विधानसभा में पत्रकारों को बताया कि वी के सिंह ने उनसे कहा है कि मारे गए लागों के मृत अवशेषों को भारत पहुंचने में लगभग एक सप्ताह का समय लग जाएगा।

कैप्टन अमरिंदर ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मारे गये लोगों के मृत अवशेषों के ताबुत की अमृतसर में पहुंचने की संभावना है क्योंकि इनमें से अधिकतर लोग पंजाब के माझा और दोआबा क्षेत्रों के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के  अंतिम संस्कार के लिए उनके मृतक देह परिवारों को सौंपने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार मृतकों के पारिवारिक सदस्यों के लिए रोजग़ार ढूंठने का यत्न करेगी और इन पीडि़त परिवारों को पहले ही दी जा रही 20 हजार रुपए की मुआवजा राशि मिलनी जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पीडि़त परिवारों को मुआवजा राशि दिलाने के लिए वह केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को इस मामले में सुषमा स्वराज को लिखा था और उनको केंद्र सरकार से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा कि इन मृतकों में से 24 पंजाब के हैं और राज्य सरकार की तरफ से इनके परिवारों को प्रति माह 20 हजार रुपए सहायता राशि दी जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad