Advertisement

तिहाड़ डीजी की नियुक्त पर केजरीवाल और जंग फिर आमने-सामने

एक बार फिर टकराव की आशंकाओं को बल देते हुए दिल्ली की आप सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जे के शर्मा को तिहाड़ जेल का महानिदेशक नियुक्त किया है। लेकिन राज्य सरकार के इस आदेश को अमान्य घोषित करते हुए उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा है कि इसके लिए केजरीवाल सरकार ने उनकी पूर्व अनुमति नहीं ली।
तिहाड़ डीजी की नियुक्त पर केजरीवाल और जंग फिर आमने-सामने

दिल्ली के मुख्यमंत्री और राज्य के उपराज्यपाल नजीब जंग में अधिकारों को लेकर एक बार फिर ठन सकती है। बुधवार को एक अहम आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली होम गार्ड्स के महानिदेशक 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी जे के शर्मा को डीजी (कारागार) का अतिरिक्त प्रभार दे दिया। दिल्ली सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया, डीजी (होमगार्ड) जेके शर्मा, आईपीएस (एजीएमयू 1982) अगले आदेश तक महानिदेशक (जेल) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

 

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने तिहाड़ जेल के डीजी के तौर पर शर्मा की नियुक्ति संबंधी फाइल पूर्व अनुमति के लिए उपराज्यपाल के कार्यालय को नहीं भेजी थी। उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल ने शर्मा की तिहाड़ जेल के डीजी के तौर पर नियुक्ति के सरकार के आदेश को अस्तित्व ही नहीं घोषित किया है। केजरीवाल सरकार के अचानक लिए गए इस फैसले से एक बार फिर केंद्र समेत जंग और केजरीवाल के बीच टकराव बढ़ने की आशंका है। हालांकि दिल्ली की आप  सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad