दिल्ली में सीलिंग को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा राजनीति करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। इस मुद्दे पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हुई दोनों दलों की बैठक में जमकर बहस हुई। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि सीलिंग पर तात्कालिक रोक के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
भाजपा और उसके प्रतिनिधि व्यापारियों के लिए कितना गंभीर हैं ये CM @ArvindKejriwal से मिलने आये 7 में से सिर्फ 4 भाजपा सांसदों की उपस्थिति बता रही है !
बाकी 3 सांसद कहाँ हैं? pic.twitter.com/FSL5NqDNIX
— AAP (@AamAadmiParty) January 30, 2018
इससे पहले बैठक में केजरीवाल और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के बीच खूब बहस हुई। तिवारी ने दिल्ली की 351 सड़कों का मुद्दा उछाल कर सवाल-जवाब किए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद तिवारी पार्टी नेताओं के साथ बैठक छोड़कर निकल गए। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई है।
I made a sincere request to our BJP friends to sit down, discuss and together find a soln to sealing. However, they just walked out. I am disappointed. Solns can be found only thro discussions in democracy. https://t.co/A2Yof7U0Wf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2018
बैठक असफल रहने के बाद केजरीवाल ने बताया कि सोमवार को विजेंद्र गुप्ता ने चिट्ठी लिख कर इस मसले पर चर्चा की बात कही थी। मुझे लगा कि दोनों दल इस मसले का समाधान निकाल सकते हैं। लेकिन, वे अकेले में बात करना चाहते थे। खुले में बात करने की अपील को उन्होंने अनसुना कर दिया।