आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बागी नेता सुखपाल खैहरा को विधानसभा में विपक्ष के पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर विधायक हरपाल चीमा को विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है।
AAP has decided to change its leader of opposition in Punjab. Sh HarPal Singh Cheema, MLA Dirba constituency shall be leader of opposition in Punjab Assembly.
— Manish Sisodia (@msisodia) July 26, 2018
'आप' के प्रमुख नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट पर यह जानकारी देते हुए कहा कि आप ने पंजाब में विपक्ष के नेता पद से खैहरा को हटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा दिरबा निर्वाचित क्षेत्र के आप विधायक हरपाल सिंह चीमा पंजाब विधानसभा में अब विपक्ष के नेता होंगे।
इस पर सुखपाल सिंह खैहरा ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुझे विपक्ष के नेता के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। अगर सच बोलने के लिए और पंजाब के कार्य के लिए, पंजाबियों और सिखों के लिए मुझे यह पद छोड़ना पड़ा तो ऐसे 100 पद कुर्बान हैं। पार्टी का संचालन करने वाले लोगों ने वही किया, जो कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा चाहते थे।