Advertisement

AAP नेता-अफसर मारपीट मामले में विधायक जारवाल और अमानतुल्ला ने किया सरेंडर

दिल्ली में नेता-अफसर मारपीट मामले से हलचल तेज हो गई है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर...
AAP नेता-अफसर मारपीट मामले में विधायक जारवाल और अमानतुल्ला ने किया सरेंडर

दिल्ली में नेता-अफसर मारपीट मामले से हलचल तेज हो गई है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक अमानतुल्ला ने जामिया नगर थाने में सरेंडर किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्होंने अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने आप के एक और विधायक प्रकाश जरवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया है।

दरअसल दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उनके साथ हाथापाई की। इन विधायकों में जरवाल का नाम भी बताया जा रहा है।

बता दें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों ने सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया और उनके साथ हाथापाई की। मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दायर किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad