दिल्ली में नेता-अफसर मारपीट मामले से हलचल तेज हो गई है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक अमानतुल्ला ने जामिया नगर थाने में सरेंडर किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्होंने अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने आप के एक और विधायक प्रकाश जरवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
Aam Aadmi Party (AAP) MLA Prakash Jarwal was arrested by #Delhi Police last night in connection with alleged assault of Delhi Chief Secretary Anshu Prakash (File pic) pic.twitter.com/NFeWzcVnPP
— ANI (@ANI) February 21, 2018
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उनके साथ हाथापाई की। इन विधायकों में जरवाल का नाम भी बताया जा रहा है।
बता दें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों ने सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया और उनके साथ हाथापाई की। मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दायर किया गया।