Advertisement

गोरखपुर त्रासदी के बीच योगी आदित्यनाथ ने दिए 'भव्य' स्तर पर जन्माष्टमी मनाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अस्पताल में एक ओर जहां 79 माताएं अपने 'कान्हा' को खो चुकी हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 'भव्य' स्तर पर कृष्‍ण्‍ा जन्माष्टमी मनाने के निर्देश दिए हैं।
गोरखपुर त्रासदी के बीच योगी आदित्यनाथ ने दिए 'भव्य' स्तर पर जन्माष्टमी मनाने के निर्देश

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार को गोरखपुर के एक अस्पताल में हुई 79 बच्चों की मौत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों से भव्य स्तर पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को कहा है। उन्होंने रविवार को डीजीपी सुलखान सिंह को निर्देश दिए हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी अहम पर्व है और पुलिस को इसे पारंपरिक और भव्य स्तर पर आयोजित करना चाहिए।

 


इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर त्रासदी को लेकर कहा कि बच्चों की मौत बेहद दुखद है और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। हमने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शहर गोरखपुर के नामी सरकारी अस्पताल में सात दिनों के भीतर 79 बच्चों की मौत के पीछे सिर्फ ऑक्सीजन आपूर्ति न होने की वजह मानने से इनकार भी किया। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई है तो आपूर्तिकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। ऑक्सीजन सप्लायर की भूमिका की जांच का जिम्मा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एक समिति को सौंपा गया है।  सीएम योगी ने सफाई दी कि बच्चों की मौत का कारण अलग-अलग है। सिर्फ ऑक्सीजन की कमी सभी मौतों की वजह नहीं है।  


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad