Advertisement

राहुल के ‘खाट-कांड’ के बाद अब योगी राज में हुई ‘डस्टबिन लूट’

यूपी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का खाट कांड काफी चर्चा में रहा था। कुछ इसी प्रकार का वाकया यूपी के अलीगढ़ में हुआ, जब सीएम योगी आदित्यनाथ पर्यावरण दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
राहुल के ‘खाट-कांड’ के बाद अब योगी राज में हुई ‘डस्टबिन लूट’

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अलीगढ़ के कृष्णांजलि सभागार में पर्यावरण दिवस से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। इस कार्यक्रम में स्वच्छता का संदेश देने के लिए लोगों को बांटने के लिए प्रशासन ने हजारों प्लास्टिक के डस्टबिन (कूड़ेदान) मंगाए थे। मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में पहुंचने में एक घंटे का विलंब हुआ, जिसके कारण ये डस्टबिन लोगों में नहीं बांटे जा सके।

कार्यक्रम खत्म करके सीएम योगी के जाने के बाद वहां मौजूद लोगों में डस्टबिन को लेकर ऐसी लूट मची कि बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और जवान, हर व्यक्ति मुफ्त में डस्टबिन लेने के लिए टूट पड़ा। इस लूट के दौरान जो जितने डस्टबिन ले जा सकता था वो ले गया।

गौरतलब है कि ऐसा ही वाकया राहुल गांधी के ‘खाट पर चर्चा’ कार्यक्रम में हुआ था। जब राहुल देवरिया में पहली खाट सभा करने पहुंचे थे। वहां सभा के बाद लोग खाट लेकर ही भाग निकले थे। वहां रुद्रपुर के लिए दिल्ली से 2 हजार खाटें मंगवाई गई थीं। स्पीच खत्म करने के बाद राहुल के रवाना होते ही खाट लूटने के लिए अफरातफरी मच गई थी। कोई सिर पर खाट लेकर भागा तो कोई उसके पाए तोड़कर ले गया। लोग बाइक और ऑटोरिक्शा पर खाट लेकर जा रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कूड़ा पृथकीकरण योजना का आरंभ किया। साथ ही, मंडल के तीन सौ करोड़ के विकास कार्य और योजनाओं का लोकार्पण किया था।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad