संजय दत्त् की रिहाई पर बॉलीवुड हस्तियों ने खुशी जताई है। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि अब फिर से अच्छी-अच्छी फिल्मों का निर्माण कीजिए। संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें बेइंतहा खुशी है कि उनके भाई आज घर लौट रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है करीब तीन साल से चल रही पीड़ा आज खत्म हो गई।
संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत मुंबई की एक अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी और यह सजा सुप्रीम कोर्ट से भी बरकरार रखे जाने के बाद उन्हें जेल में तीन वर्ष से अधिक का समय गुजारना पड़ा। संजय दत्त को अच्छे चाल-चलन के आधार पर राज्य सरकार ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए तय समय से 8 महीने पहले रिहा करने का फैसला किया। संजय दत्त् ने जेल में कुल मिलाकर करीब 42 महीने बिताए। इसमें न्यायिक हिरासत के दौरान बिताया गया समय भी शामिल है। तीन साल पहले जब संजय दत्त को जेल भेजा गया था तब उनके ऊपर बॉलीवुड के करीब 200 करोड़ रुपये दांव पर लगे थे। अब एक बार फिर से उनके फिल्मी सफर का रास्ता खुल गया है और उनके करीबी निर्माता पहले से ही कई प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर चुके हैं।
हालांकि संजय दत्त को कई बार पेरोल पर छोड़े जाने को लेकर कई बार आलोचनाएं भी हुईं मगर उन्हें सजा सुनाए जाने वाले जज ने ही पिछले दिनों यह साफ किया कि संजय दत्त को हर सुविधा कानून के अनुरूप ही दी गई और उन्हें समय से पहले रिहा करने का फैसला भी कानून के अनुरूप ही है क्योंकि उन्हें सिर्फ इसलिए इन सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता क्योंकि वे एक सेलिब्रिटी हैं।