Advertisement

यूपी, महाराष्ट्र के बाद अब बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों के साथ बीते कुछ दिनों...
यूपी, महाराष्ट्र के बाद अब बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों के साथ बीते कुछ दिनों से लगातार हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को ही मजदूरों के साथ दर्दनाक घटना की तीसरी वारदात बिहार के भागलपुर में हुई जहां के नौगछिया में ट्रक और बस की आमने सामने हुई टक्कर में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

नौगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर सुबह करीब 6 बजे अंबो चौक के पास हुई। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से छह दिन पहले सभी मजदूरों ने साइकिल से अपनी यात्रा शुरू की थी, जिसके बाद वह ट्रक में सवार हो गए। वारदात होने के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए थे।

इससे पहले मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के महोबा में एक ट्रक पलट गया, जिससे तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, दर्जन भर से अधिक प्रवासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र के यवतमाल में भी सुबह एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। ये प्रवासी मजदूर बस में सवार थे और इन्हें लेकर जा रही बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी।

यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। सभी श्रमिक एक ट्रक और ट्राले में सवार थे। दिल्ली-कानपुर हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 36 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं। औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे हुआ। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हैं। इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

मुजफ्फरनगर हादसे में 6 मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। मुजफ्फरनगर हादसे में पंजाब से पैदल बिहार अपने गांव जा रहे 6 मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया था। सभी मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार रात 11:45 बजे हुआ था। पंजाब में काम करने वाले मजदूर देर रात पैदल सहारनपुर से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे।

मध्य प्रदेश में बस-ट्रक की भिड़ंत में 8 मजदूरों की मौत

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस सड़क हादसे में करीब 50 से अधिक मजदूर घायल हो गए थे। यह घटना भी बुधवार की रात की है। ये सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर महाराष्ट्र से यूपी की ओर लौट रहे थे। यह हादसा तब हुआ जब जब ट्रक की बस से टक्कर हो गई। ये सभी 8 मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और महाराष्ट्र से लौट रहे थे।

बिहार के समस्तीपुर में 2 मजदूरों की मौत, 30 घायल

बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर कटिहार जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे दो बस यात्रियों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad