गुजरात सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को राज्य वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। पटेल बोर्ड में नवनियुक्त 10 सदस्यों में शामिल हैं।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्य के विधि विभाग ने एक अधिसूचना के जरिए मंगलवार को नियुक्तियों का ऐलान किया था। पटेल के अलावा, वांकानेर से विधायक मोहम्म्द जावेद पीरजादा को भी सदस्य बनाया गया।
अन्य सदस्यों में सज्जाद हीरा, अफजल खान पठान, अमाद भाई जाट, रूकैया गुलामहुसेनवाला, बद्र उद्दीन हलानी, मिर्जा साजिद हुसैन, सिराज भाई मकड़िया और असमा खान पठान शामिल हैं।
गौरतलब है कि अहमद पटेल पिछले साल अगस्त में कांग्रेस से राज्यसभा चुनाव जीते थे। पर्दे के पीछे रहकर भी मजबूत सियासी पकड़ रखने वाले अहमद पटेल का पार्टी में कद सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बाद तीसरे नंबर का माना जाता है।