Advertisement

एमसीडी चुनाव से पहले एके वालिया ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री एके वालिया ने एमसीडी चुनाव में टिकट वितरण में कथित अनियमितताओं के चलते पार्टी छोड़ने की धमकी दी है।
एमसीडी चुनाव से पहले एके वालिया ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

एके वालिया ने बताया कि  मैंने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को पत्र लिखकर टिकट वितरण में अनियमितताओं और पार्टी के नियमों के उल्लंघन की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यदि चीजें नहीं बदलती हैं तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा।

सूत्रों के अनुसार, शीला दीक्षित सरकार में राज्य मंत्री रहे वालिया इस बात से नाराज हैं कि 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए एक महिला उम्मीदवार को दिया गया टिकट रद्द करके एक अन्य उम्मीदवार को दे दिया गया।

साथी ही, कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। वहीं विधानसभा के उपाध्यक्ष और तीन बार के विधायक अमरीश सिंह गौतम आज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।

गौरतलब है कि शहर के तीन नगर निगमों में 272 वार्ड हैं। दक्षिण और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 104-104 वार्ड हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं, जिनके चुनाव 23 अप्रैल को हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad