समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लख्ानऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश के दो दिन के दौरे में योजनाओं के शुभारंभ पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए खाका हमने तैयार किया। हमने इसको समाजवादी एक्सप्रेस-वे नाम दिया। बीजेपी ने वह नाम हटाकर इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नाम दे दिया। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उदाहरण देते हुए कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को सबसे कम समय में बनाकर देश के सामने रखा, वो अब तक की देश की सबसे बेहतरीन सड़क है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी समाजवादी पार्टी सरकार के कामों का उद्घाटन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी की योगी सरकार बहुत सारे मामलों पर असफल हुई है।
उन्होंने कहा कि यूपी की सबसे बड़ी योजना जिसे समाजवादियों ने शुरू किया था, आज पीएम मोदी उसी पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं और यहां अराजकता का माहौल है।
आज पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि वह यहां से बीजेपी के मिशन-2019 का आगाज करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजनाओं की नींव रखने के साथ-साथ तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे। पीएम आज आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे।
यह हाईवे राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे को तीन साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली एक्सप्रेस-वे के जरिए पश्चिम में नोएडा से लेकर पूरब में गाजीपुर तक के उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहर आपस में जुड़ जाएंगे।