यह अातंकी हमला रविवार देर रात हुआ है जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है साथ ही इलाके के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करवा दिया है। खबर है कि सुबह 7 बजे के बाद से फायरिंग बंद है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से भागने में सफल हुए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हमले में अब तक तीन मजदूरों की मौत हो गई हैं। इसकी पुष्टि करते हुए डिफेंस के पीआरओ मनीष मेहता ने बताया कि हमला रात 1.15 बजे हुआ जिसमें 3 मजदूरों की मौत हुई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है।
जिस कैंप पर हमला हुआ है वो एलआेसी से महज दो किमी दूर स्थित है। आतंकी रात 2 बजे के आसपास अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी आए और हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला तब हुआ जब जवान अपनी ड्यूटी बदल रहे थे और आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है साथ ही सभी कैंपों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    