Advertisement

अलीगढ: 250 दलितों ने किया धर्मातंरण का ऐलान, इंसाफ नहीं मिलने का आरोप

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के दलित परिवारों ने धर्मातंरण का ऐलान किया है। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की है।
अलीगढ: 250 दलितों ने किया धर्मातंरण का ऐलान, इंसाफ नहीं मिलने का आरोप

दरअसल 16 मई को नाली निर्माण को लेकर हुए जातीय विवाद का है। गांव केशोपुर जोफरी में एक नाली को लेकर दलितों और सवर्ण के बीच विवाद हो गया। इस पर दलितों का आरोप है कि पुलिस ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की है। लिहाजा 250 दलितों ने धर्मातंरण करने का निर्णय लिया है।

दलितों का आरोप- उनके घरों में घुसकर की मारपीट

जानकारी के मुताबिक 16 मई को गांव में ही एक नाली बनाने को लेकर उनका सवर्ण समुदाय के लोगों से विवाद हो गया था। नाली जानबूझ कर उनके घर, मंदिर की ओर निकाली जा रही है, जिसका विरोध करने पर सवर्ण समुदाय के लोगों ने उनके घरों में घुस कर मारपीट की थी। दलितों का कहना है कि पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए उन पर ही छेड़खानी की धारा लगा दी।

जबकि सवर्ण पक्ष का आरोप था कि गालीगलौज और मारपीट की शुरुआत दलित पक्ष की ओर से हुई है।

तनाव बरकरार

प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसडीएम कोल डा. पंकज वर्मा अन्य अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और दलितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और अपनी बात पर अडिग रहे। गांव में तनाव बरकरार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad