Advertisement

आजम खान को अमर सिंह की चुनौती- रामपुर आ रहा हूं, मेरी कुर्बानी ले लेना

समाजवादी पार्टी से निष्कासित सांसद अमर सिंह ने आज सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा के दिग्गज नेता आजम खान...
आजम खान को अमर सिंह की चुनौती- रामपुर आ रहा हूं, मेरी कुर्बानी ले लेना

समाजवादी पार्टी से निष्कासित सांसद अमर सिंह ने आज सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा के दिग्गज नेता आजम खान पर जमकर हमला बोला। भाजपा में भाव मिलने के बाद से अमर सिंह सपा के प्रति काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं।

अमर सिंह ने 30 अगस्त को रामपुर जाने के ऐलान करते हुए कहा, 'मैं रामपुर आ रहा हूं। आजम खान चाहें तो मेरी कुर्बानी ले लें लेकिन मेरी बेटियों को छोड़ दीजिए।'

आज उन्होंने ये भी एलान कर दिया कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरी तरह भाजपा का प्रचार करेंगे। अमर सिंह ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे मुलायम के राजनीतिक दत्तक पुत्र है। झूठ बोलने पर शोध हो तो आजम को पुरस्कार मिलेगा। आजम ने कहा अमर सिंह जैसों पर तेजाब फेंका जाए। मेरी बच्चियां स्कूल जाती हैं तो डर लगता है, तेजाब की बात को लेकर मेरी पत्नी रोती हैं।‘

उन्होंने कहा, ‘मुजफ्फनगर में दंगे के समय सैफई में मल्लिका शेरावत का डांस देखा जा रहा था। गुजरात का दंगा दंगा था तो मुजफ्फरनगर क्या था। आजम जहां के प्रभारी मंत्री थे वहां का दंगा क्या था। मोहम्मद गौरी के नस्ल के लोगों का हक नहीं, ऐसी नस्ल के लोगों को भारत में रहने का हक नहीं, सालेम और दाऊद को आदर्श बताया था।‘ उन्होंने कहा, ‘मैं राज्यपाल, सीएम से अनुरोध करूंगा कि कानून में संशोधन करें और जौहर विश्वविद्यालय में कुलपति का पद समाप्त करें।'

अमर सिंह ने कहा कि शिवपाल यादव के लिए भाजपा में बात की पर वह गए नहीं। अमर सिंह आज यूपी के गवर्नर राम नाईक से भी मिलेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad