Advertisement

व्‍यापमं: सब-इंस्‍पेक्‍टर की मौत, आईजी ने कहा-पति से थी अनबन

अब व्‍यापमं के जरिये भर्ती हुई एक ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टर की कथित खुदकुशी का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस इस मामले को पति के साथ अनबन से जोड़कर देख रही है। लेकिन पिछले तीन दिनों के अंदर व्‍यापमं से जुड़ी इस तीसरी मौत ने मध्‍य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। व्‍यापमं घोटाले से जुड़ी मौतों पर सफाई देते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर मौत को व्‍यापमं से जोड़कर देखना ठीक नहीं है।
व्‍यापमं: सब-इंस्‍पेक्‍टर की मौत, आईजी ने कहा-पति से थी अनबन

मध्य प्रदेश में व्यापमं से जुड़ी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब व्‍यापमं के ज‍रिये भर्ती हुई सब-इंस्‍पेक्‍टर अनामिका कुशवाहा की मौत हो गई है। सोमवार सुबह सागर की पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रही अनामिका का शव संदिग्ध हालत में अकादमी के पास एक तालाब से मिला है। पुलिस ने आत्महत्या का संदेह जताया है। लेकिन अभी तक आत्महत्या संबंधी कोई नोट नहीं मिला है। शहर पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि जांच के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी। अब तक व्‍यापमं घोटाले से जुड़े 26 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड की रहने वाली अनामिका 2014 बैच की सब इंस्पेक्टर थीं। वह व्यापमं की परीक्षा देकर इसी साल फरवरी में भर्ती हुई थी। हालांकि, सोलंकी ने बताया कि उसके चयन का व्यापम घोटाले से कोई लेना देना नहीं है और वह संदिग्ध लाभार्थी नहीं थी। इससे पहले शनिवार को आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की व्‍यापमं घोटाले की कवरेज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी जबकि व्‍यापमं की जांच से जुड़े जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरुण शर्मा का शव कल दिल्‍ली एयरपोर्ट के पास एक होटल में मिला था।
 
 
आईजी ने बताया- पति से थी अनबन 

पुलिस अनामिका कुशवाह की मौत को दहेज के मामले से जोड़कर देख रही है। सागर रेंज के आईजी (पुलिस) केपी खरे ने कहा है कि दहेज को लेकर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अनामिका कुशवाहा की अपने पति से अनबन चल रही थी। खरे के मुताबिक, अनामिका को उसके सास-ससुर भी परेशान करते थे।

सब-इंस्‍पेक्‍टर की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "उस दुखद घटना का व्यापमं या व्यापमं की चांच से कोई संबंध नहीं हैं। इस दुखद घटना को व्यापमं से ना जोड़ें।"

  
कांग्रेस ने उठाए सवाल, ट्विटर पर छाया #खूनी_व्‍यापमं  
व्‍यापमं से जुड़े लोगों की एक के बाद एक हो रहे मौतोें को लेकर कांग्रेस मध्‍य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। ट्विटर पर सुबह से ही खूनी व्‍यापमं ट्रेड करने लगा है। आज सुबह सागर पुलिस अकादमी में ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टर की मौत की जानकारी ट्विटर पर देते हुए दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है कि यह व्‍यापमं से जुड़ी 46वी मौत या 47वी? उधर, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी व्‍यापमं पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगली मौत से पहले मध्‍य प्रदेश सरकार को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे देने चाहिए। 
 
 

 


 
 
 
 
 
 
 
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad