Advertisement

सात अधिकारियों को दरकिनार कर अनूप चंद्र पांडेय बने यूपी के नए मुख्य सचिव

अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। राज्य सरकार ने इस आदेश को जारी करते हुए बुधवार...
सात अधिकारियों को दरकिनार कर अनूप चंद्र पांडेय बने यूपी के नए मुख्य सचिव

अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। राज्य सरकार ने इस आदेश को जारी करते हुए बुधवार को अनूप चंद्र पांडेय के नाम पर मुहर लगाई है। अनूप राजीव कुमार की जगह लेंगे। वर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। 

मुख्य सचिव के पद पर अनूप चंद्र पांडेय की नियुक्ति में सात अधिकारियों को दरकिनार किया गया है। इनमें राज प्रताप सिंह, दीपक सिंहल, प्रवीर कुमार, चंद्र प्रकाश, चंचल तिवारी और राजीव सरन शामिल हैं।

अनूप चंद्र पांडेय 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं और फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा संस्थागत वित्त की जिम्मेदारी देख रहे हैं।

राजीव कुमार ने बुधवार को बतौर मुख्य सचिव आखिरी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद साफ हो गया था कि उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलेगा और वह अपने तय समय पर रिटायर होंगे।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में थी भूमिका

अनूप चंद्र पांडेय को कृषि ऋणमाफी योजना और शानदार यूपी इन्वेस्टर्स समिट कराने का ईनाम मिला है। वो प्रमुख सचिव वित्त सहित तमाम अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस साल हुए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम यूपी इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में उनकी अहम भूमिका थी।

इस फैसले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें संघ ने 2019 के आमचुनाव में जीत की जिम्मेदारी योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। साथ ही, उन्हें फैसले लेने की भी खुली छूट दे दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad