अकाली दल नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया द्वारा किए गए मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माफी मांग ली है। पंजाब विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान केजरीवाल ने उन्हें ड्रग माफिया बताया था। माफीनामा कोर्ट में जमा कराया गया है। समझा जाता है कि आम आदमी पार्टी अब अपने नेताओं पर चल रहे मानहानि के सभी मामले निपटाने की तैयारी कर रही है।
In the past I made certain statements&allegations against you regarding your alleged involvement in drugs trade. I've learnt these allegations are unfounded.I hereby withdraw all my statements&allegations made against you& apologise for them: Delhi CM in his letter to BS Majithia
— ANI (@ANI) March 15, 2018
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल और पार्टी के दूसरे नेताओं ने मजीठिया पर ड्रग्स कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया था। मजीठिया ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिखित माफी का लेटर रिलीज किया जो केजरीवाल की तरफ से अमृतसर कोर्ट में जमा कराया गया है। समझा जाता है कि आप अब किसी भी तरह सभी मानहानि के मामले खत्म कराने की तैयारी कर रही है। पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली और पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने मानहानि के मामले किए हैं। पार्टी का मानना है कि इन सभी मामलों में अऩावश्यक ऊर्जा के अलावा वकीलों को मोटी फीस देनी पड़ती है जिस पर पार्टी ने तय किया है कि सारे मुकदमे खत्म कराए जाएं।
बता दें कि पिछले साल अगस्त में केजरीवाल ने भाजपा नेता और पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना से भी मानहानि से जुड़े एक मामले में माफी मांग ली थी। केजरीवाल ने लिखित में माफी मांगते हुए कहा था कि एक सहयोगी के बहकावे में आकर उन्होंने भड़ाना पर आरोप लगाए थे।