Advertisement

आईएएस फोरम सीएम, डिप्टी सीएम से माफी की मांग पर अड़ा

दिल्ली सरकार और अफसरों का टकराव कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्य सचिव से मारपीट मामले में आईएएस की...
आईएएस फोरम सीएम, डिप्टी सीएम से माफी की मांग पर अड़ा

दिल्ली सरकार और अफसरों का टकराव कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्य सचिव से मारपीट मामले में आईएएस की संयुक्त फोरम ने कहा है कि जब तक सीएम और डिप्टी सीएम माफी नहीं मांगते तब तक कोई बातचीत नहीं करेंगे।

फोरम की प्रवक्ता पूजा जोशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गलती मानने और माफी मांगने की जगह पर इस घटना को ही नकारने में लगे हैं,  जो गलत है।  इससे यह साफ तौर पर पता चलता है कि वह भी इस साजिश का हिस्सा रहे हैं।

फोरम की प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-राज्यपाल और  पुलिस कमिश्नर से अरविंद केजरीवाल,  मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। इस घटना के बाद दिल्ली सरकार के विधायक लगातार अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर रहे है। माफी मांगे जाने तक हम सिर्फ लिखित संवाद ही करेंगे। फोरम की मांग है कि मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले  में सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लिखित और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अफसर लगातार काली पट्टी बांधकर अपने विरोध जता रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad