Advertisement

कश्मीर में युवाओं को पत्थर के बजाय किताबें थमा रही सेना

भारतीय सेना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर के उन युवाओं से मिले जिन्होंने इस साल आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। आईआईटी के लिए चयनित ये युवा भारत के विभिन्न आईआईटी में अध्ययन करेंगे। जनरल रावत ने मिल कर सभी को सफलता की बधाई दी और आगे के भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
कश्मीर में युवाओं को पत्थर के बजाय किताबें थमा रही सेना

थलसेना प्रमुख जनरल रावत ने सुपर 40 नाम से चल रहे कैंपेन के अंतगर्त सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को कहा कि अब वे घाटी के लिए उदाहरण बन गए हैं। यह कैंपेन सेना की मदद से चलाया जा रहा है। भारतीय फौज छात्रों को श्रीनगर में सेना के ट्रेनिंग पार्टनर सेंटर फॉर सोशल रिस्पॉसेबिलीटी एंड लर्निंग की मदद कोचिंग में मदद करती हैं। परीक्षा में 36 छात्र शामिल हुए थे जिनमें से नौ छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें से कुछ छात्र आईआईटी के अलावा भी दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पा गए हैं।

जनरल रावत ने छात्रों से मुलाकात में कहा कि वे पत्थर छोड़ कर किताबें हाथ में लें। जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने और युवाओं को अच्छे अवसर मुहैया कराने के लिए सेना भी सरकार की मदद कर रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad