मेरठ से दिल्ली जा रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (आईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर है। हैदराबाद के सांसद ने दावा किया है कि उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई है।
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''मैं किठौर में चुनाव कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौट रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की। मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। मैं दूसरी गाड़ी से निकला।''
वहीं, अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भी उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022