कांग्रेस ने पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख अशोक चौधरी को अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। हालांकि पार्टी ने उनकी जगह किसी अन्य नेता को इस पद की जिम्मेदारी नहीं दी है। अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अशोक चौधरी ने बुधवार को कहा कि हम पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन जिस तरह से अपमानित करके निकाला गया, वह नहीं होना चाहिए था।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पार्टी छोड़ने के सवाल पर अशोक ने कहा कि अभी उनका पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन यह फैसला भी मंजूर नहीं है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अशोक चौधरी को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने बताया कि सोनिया गांधी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है।
Abhi humara party chorrne ka koi irada nahi hai lekin yeh bhi manzoor nahi hai: Ashok Choudhary, frmr Bihar Pradesh Congress Committee chief
— ANI (@ANI) September 27, 2017