बिहार के औरंगाबाद में सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता अनिल सिंह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। अनिल सिंह को हिंसा का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है और उसे इस सिलसिले में 148 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि 25 मार्च को रामनवमी के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। हालात उस वक्त अधिक तनावपूर्ण हो गए, जब दंगाइयों ने 20 से अधिक दुकानें जला दीं और रामनवमी कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों पर पत्थरबाजी की।
रिपोर्ट के मुताबिक, दंगाइयों ने लगभग 50 दुकानों में आग लगा दी, जबकि पत्थरबाजी में 20 पुलिसकर्मी सहित 60 लोग जख्मी हो गए। सोमवार को स्थिति और अधिक गंभीर हो गई, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।