इस बात की घोषणा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आतंकवादी हमले में घायल हुए सभी पुलिस कर्मचारियों और आम नागरिकों को तीन-तीन लाख रूपये की एक्सग्रेशिया ग्रांट और निशुल्क ईलाज भी दिया जाएगा।
एसपी बलजीत सिंह, इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और हैड कांस्टेबल तारा सिंह को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल देने के लिए भारत सरकार को सिफारिश करने के लिए गृह विभाग को कहा गया है। हमले में मारे गअ पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। बस ड्राइवर नानक चंद को दो लाख रूपये का नकद ईनाम और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेट अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।