Advertisement

शहीद बलजीत के बेटे को डीएसपी पद

आंतकवादी हमले दौरान अपनी जान न्यौछावर करने वाले एसपी (डी) बलजीत सिंह की शानदार सेवाओं को मान्यता देते हुए पंजाब सरकार ने उनके पुत्र को डीएसपी नियुक्त करने के अतिरिक्त परिवार को 25 लाख रूपये की एक्सग्रशिया ग्रांट देने का निर्णय किया है।
शहीद बलजीत के बेटे को डीएसपी पद

 


इस बात की घोषणा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आतंकवादी हमले में घायल हुए सभी पुलिस कर्मचारियों और आम नागरिकों को तीन-तीन लाख रूपये की एक्सग्रेशिया ग्रांट और निशुल्क ईलाज भी दिया जाएगा।

एसपी बलजीत सिंह, इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और हैड कांस्टेबल तारा सिंह को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल देने के लिए भारत सरकार को सिफारिश करने के लिए गृह विभाग को कहा गया है। हमले में मारे गअ पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। बस ड्राइवर नानक चंद को दो लाख रूपये का नकद ईनाम और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेट अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad