Advertisement

बशीरहाट दंगे: फर्जी तस्‍वीर शेयर के आरोप में एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में हालात बिगाड़ने में फर्जी पोस्ट को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। इस मामले में कोलकता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
बशीरहाट दंगे: फर्जी तस्‍वीर शेयर के आरोप में एक गिरफ्तार

फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तीन जुलाई को  बादुरिया में दो समुदायो के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कथित तौर पर भोजपुरी फिल्म का एक सीन बताकर फेसबक पर फोटो साझा किया गया था। हालाकि यह साफ हो गया कि यह पोस्ट 2014 में रिलीज हुई 'औरत खिलौना नहीं' फिल्म का है।

सामान्य हालात का दावा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि फर्जी तस्वीरें और वीडियो फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए उनका दावा है कि हालात अब सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि वह फेसबुक के खिलाफ नहीं बल्कि फेकबुक के खिलाफ हूं। मालूम हो कि बंगाल सरकार ने शनिवार को बसीरहाट में भड़की हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं यह जांच हाईकोर्ट के मौजूदा या रिटायर्ड जल की निगरानी में होगी। फर्जी पोस्ट करने वाली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की एक सदस्य को भी जेल में डालने की मांग उठी है तथा विधायक को इलाका छोड़ने का हुक्म दिया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad