Advertisement

योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे से पहले ही गिरा पंडाल, नीतीश बोले- खाली हाथ न आएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे से पहले एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने एक बड़े हादसे को टाल दिया। सीएम योगी की आज दरभंगा के ऐतिहासिक मैदान में जनसभा है, लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही सभा के आयोजन के लिए बना पंडाल गिर गया है।
योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे से पहले ही गिरा पंडाल, नीतीश बोले- खाली हाथ न आएं

दरअसल, दरभंगा में आज दोपहर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की सभा होनी है, लेकिन मौसम ने सभा से पहले ही रुकावट पैदा कर दी है। अहले सुबह चार और पांच बजे के बीच आई तेज आंधी और पानी ने योगी के सभा स्थल ध्वस्त कर दिया। सभा स्थल पर बने 45 हजार स्कवायर फीट का वाटर प्रूफ पंडाल पूरी तरह से गिरकर नष्ट हो गया, जिससे योगी की सभा होने पर भी प्रश्न उठने लगे हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक अब सीएम योगी की सभा खुले मैदान में होगी।

गौरतलब है कि योगी के बिहार दौरे से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ से बुधवार को आग्रह किया कि वह खाली हाथ बिहार का दौरा नहीं करें बल्कि शराबबंदी और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करें। योगी आदित्यनाथ की बहुचर्चित दरभंगा यात्रा पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि वह खाली हाथ ही आ रहे होंगे जबकि मैं यहां विभिन्न विकास योजनाओं को शुरू करने के लिए आया हूं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad