Advertisement

भैय्यू जी ने सेवादार विनायक के नाम की प्रॉपर्टी, सुसाइड नोट में किया जिक्र

मशहूर आध्यात्मिक गुरु भैय्यू जी महाराज ने अपनी सारी प्रॉपर्टी, वित्तीय शक्तियां और बैंक अकाउंट अपने...
भैय्यू जी ने सेवादार विनायक के नाम की प्रॉपर्टी, सुसाइड नोट में किया जिक्र

मशहूर आध्यात्मिक गुरु भैय्यू जी महाराज ने अपनी सारी प्रॉपर्टी, वित्तीय शक्तियां और बैंक अकाउंट अपने वफादार सेवादार विनायक को दी हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने सुसाइड नोट के दूसरे पन्ने पर किया है। भैय्यू जी ने मंगलवार को अपने इंदौर स्थित घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

भैय्यूजी ने लिखा है कि वे विनायक पर विश्वास करते हैं, इसलिए उसे ये सारी जिम्मेदारी देकर जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि वे बिना किसी दबाव के ये सब लिख रहे हैं।घटना के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट और पिस्टल बरामद किया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव को उनकी आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। उनकी दूसरी पत्नी डॉ. आयुषी  और बेटी कुहू के बीच भी तनाव की खबर सामने आ रही है।

महाराष्ट्रियन समाज के बीच भैय्यू जी काफी लोकप्रिय थे। करीब 50 साल के मशहूर भय्यूजी महाराज को मॉडर्न और राष्ट्रीय संत माना जाता है। उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। 

1968 को जन्मे भय्यू महाराज का असली नाम उदयसिंह देशमुख था। वे शुजालपुर के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे। 

उनकी पहली पत्नी माध्वी का नवंबर 2015 में निधन हो गया था। पहली पत्नी से उनकी एक बेटी कुहू है, जो पुणे में रहकर पढ़ाई कर रही है। उन्होंने 30 अप्रैल 2017 को शिवपुरी की डॉ. आयुषी से दूसरी शादी की।

कभी कपड़ों के एक ब्रांड के लिए एेड के लिए मॉडलिंग कर चुके भय्यू महाराज गृहस्थ संत थे। सदगुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट उनके ही देखरेख में चलता था। उनका मुख्य आश्रम इंदौर के बापट चौराहे पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad