Advertisement

छात्रा को पास करने के विरोध में लॉ यूनिवर्सिटी में कक्षा का बहिष्कार

भोपाल के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (  नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी ) में...
छात्रा को पास करने के विरोध में लॉ यूनिवर्सिटी में कक्षा का बहिष्कार

भोपाल के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (  नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी ) में एक छात्रा को पास करने पर  जारी विवाद गह‌रा गया है। प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार शुरू किया है। छात्रों का आरोप है कि डायरेक्टर प्रो. एस.एस. सिंह  ने चौथे वर्ष की एक छात्रा को गलत तरीके से नंबर देकर पास किया है। छात्रों का कहना है कि इस मामले को लेकर वे जब भी प्रबंधन से बातचीत करते हैं तो हमेशा टालमटोल किया जाता है। 

छात्रों  ने बताया कि कॉपी चेकिंग में गड़बड़ी की जाती है।एक छात्रा को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया है। डायरेक्टर प्रो. सिंह के कहने पर प्रबंधन ने छात्रा को एक विषय में दस नंबर अतरिक्त देकर गलत तरीके से पास कर दिया। डायरेक्टर एस एस सिंह ने बताया कि पेपर में एक प्रशन के उत्तर का मूल्यांकन छूट गया था, उसकी जांच के बाद छात्रा को अतिरिक्त नंबर दिए गए थे। छात्रों के प्रदर्शन को एनएसयूआइ ने भी समर्थन देने की बात कही है। एनएसयूआइ के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने संस्थान पहुंच विरोध कर रहे  छात्रों की मांगो का  समर्थन किया।  इस बीच, भोपाल के भाजपा सांसद अलोक संजर भी छात्रों से मिलकर समस्या का हल खोजने में जुट गए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad