एसआईटी सुधुर कुमार के भाई, भाई की पत्नी, भांजा व बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के बयान के आधार पर अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई है। झारखंड कोर्ट में पेशी के बाद अध्यक्ष को पटना लाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार अध्यक्ष के भांजा और बहू इस बार के परीक्षा में अभ्यर्थी थे। आरोप है कि अपने परिवार के सदस्यों को फायदा पहुंचाने के लिए अध्यक्ष ने पर्चा लीक करवाया था। प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और अध्यक्ष के परिवार के सदस्यों को गुप्त स्थान पर रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुधीर कुमार 1987 बैच के आईएस अफसर हैं और कई अहम पदों पर रह चुके हैं। (एजेंसी)