Advertisement

नीतीश बोले- अभी मत करिए शादी, यह आपके और समाज के लिए होगा फायदेमंद

बिहार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर काबू पने के लिए मंगलवार को नीतीश सरकार ने आगामी 15 मई तक...
नीतीश बोले- अभी मत करिए शादी, यह आपके और समाज के लिए होगा फायदेमंद

बिहार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर काबू पने के लिए मंगलवार को नीतीश सरकार ने आगामी 15 मई तक के लिए राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। सरकार ने अधिकारियों को लॉकडाउन को पूरी सख्‍ती से लागू करने का निर्देश दिया है। वहीं, राज्य में बड़े पैमाने पर शादी-ब्याह के कार्यक्रम में भी आयोजित हो रहे हैं। इसको लेकर सीएम नीतीश ने चिंता जताई है और लोगों से अपील की है कि यदि संभव हो तो कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए कुछ दिनों के लिए ऐसे आयोजनों को स्थगित कर दें। 

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। कृपया गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से मुक्ति के प्रयास में सहयोग करें।“

आगे नीतीश ने कहा, “कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा।“

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad