पटना के एसएसपी मनु महाराज ने इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि निर्मल सिंह ने शराब पी रखी थी, ब्रेथ एनालाइजर से इसकी पुष्टि की गई है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने निर्मल सिंह के साथ ही एक अन्य पुलिसकर्मी शमशेर खान को भी गिरफ्तार किया है। निर्मल सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस घटना के दौरान पुलिस लाइन में उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि निर्मल सिंह नशे में धुत्त थे और उन्होंने आला अधिकारियों से गाली-गलौच और हाथापाई भी की। वहीं, आलाधिकारी का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है चाहे वो मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष हो या फिर आम आदमी।
वहीं, निर्मल सिंह ने एसएसपी मनु महाराज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो खुद कभी पटना पुलिस लाइन नहीं आते और इसके खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन पर झूठा आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है।