Advertisement

गुजरात: प्रधानमंत्री के 'मन की बात' के साथ 'चाय पर चर्चा'

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी हर किस्म का पैंतरा आजमा रही है। इस रविवार को...
गुजरात: प्रधानमंत्री के 'मन की बात' के साथ 'चाय पर चर्चा'

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी हर किस्म का पैंतरा आजमा रही है। इस रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' भी खास है। इस दौरान चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी एक कर रहे बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री और नेता गुजरात के अलग-अलग शहरों में चाय के साथ पीएम मोदी के 'मन की बात' सुन रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दरियापुर विधानसभा सीट पर इस प्रसारण को सुनते दिखे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “यह जानकर खुश हूं कि गुजरात बीजेपी के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और साथ में मन की बात सुनेंगे।”

गौरतलब है कि गुजरात में अगले महीने दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिये प्रचार चरम पर है। गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर भाजपा के स्टार प्रचार और सभी केंद्रीय मंत्री प्रचार में उतर चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad